logo

असली सोने के आभूषण बेचने के बहाने पीतल के जेवर थमाकर 7 लाख की ठगी, अलवर पुलिस ने 3 शातिर ठग दबोचे

असली सोने के आभूषण बेचने के बहाने पीतल के जेवर थमाकर 7 लाख की ठगी, अलवर पुलिस ने 3 शातिर ठग दबोचे

अलवर शहर के n.e.b थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठगी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एडिशनल एसपी शरणं कांबले (IPS) ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना एनईबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए असली सोने के आभूषण बेचने के बहाने पीतल के आभूषण देकर 7 लाख रुपये की ठगी करने वाले 3 शातिर ठगों को गिरफ़्तार किया है। घटना 16 सितंबर 2025 की है, जब प्रार्थी हुकुमचंद निवासी तुमरेला थाना लक्ष्मणगढ़ ने रिपोर्ट दी कि दो व्यक्ति उससे पहचान बढ़ाकर मकान खुदाई में सोने के जेवर मिलने का झांसा दिया और पीतल के आभूषण देकर 7 लाख रुपये ठग लिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभकिया। तकनीकी अनुसंधान व आसूचना संकलन के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपियों को दबोच लिया। तीनों आरोपी बापर्दा गिरफ्तार किए गए हैं, जिनसे ठगी में प्रयुक्त तरीके, नेटवर्क व अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि ठगी की इस जालसाजी में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

बाईट.... शरणं कांबले.... एडिशनल एसपी IPS



1
0 views