शुआटस विश्वविद्यालय में फैशन शो की समाप्ति के बाद "आदिशक्ति फाउंडेशन" की उद्घोषणा की गई।
शुआटस विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की रन वे फैशन वीक आयोजित की गई। यह मानटो्ज फैशन वीक का १९वा संस्करण था। मुख्य अतिथि सेलिब्रिटी "काम्या पंजाबी" जी का भी आगमन हुआ।"आदिशक्ति फाउंडेशन"की स्थापना श्रीमती मिष्टी राय (अध्यक्षिता) और सौरभ यादव (अध्यक्ष)करने जा रहे। इसके लिए श्री विशाल मानटो्ज, श्री नितिन भारद्वाज और श्री शरद मिश्रा जी ने मंच पर बुलाकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।सौरभ यादव, प्रयागराज संवाददाता (आईमा)