logo

समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न भोपाल मध्यप्रदेश

सभी तहसीलदार फॉर्मर रजिस्ट्री में लाएं प्रगति - कलेक्टर श्री सिंह

समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी तहसीलदारों को फॉर्मर रजिस्ट्री में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में चयनित विषयों एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक और समय-सीमा में निराकरण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि इस माह विभाग अभियान चलाकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों का त्वरित निराकरण करें।

कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि सभी विभाग कलेक्टर - कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देशों के अनुरूप विभागवार प्रगति प्रतिवेदन तैयार कर अपनी नियमित समीक्षा कर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि आरसीएमएस पोर्टल पर नामांतरण, बंटवारा, धारणाधिकार एवं सीमांकन प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें। साथ ही सभी अधिकारियों को ई-ऑफिस प्रणाली में कार्य संचालित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि विभाग शासकीय योजनाओं की सफलता की कहानियां तैयार करें एवं अपने-अपने क्षेत्रों में किए गए नवाचारों का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती इला तिवारी, एडीएम श्री अंकुर मेश्राम, श्री प्रकाश नायक, श्री पी.सी. शाक्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
#CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh #bhopal

58
934 views