logo

शोरूम में लगी आग से लाखों रूपए का सामान जलकर राख परिवार रो रोकर हुआ बुरा हाल



जानसठ। व्यापारी नेता के कपड़ों के शोरूम में रविवार की रात्रि को अचानक हुए बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने लोगों की मदद से बामुश्किल आग को बुझाया, लेकिन तब तक शोरूम में रखे कपड़े और फर्नीचर जलकर राख हो चुका था।
कस्बे के मोहल्ला हुसैनपुरा में स्थित मार्केट में पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अजीत सिंह छाबड़ा का मकान है। मकान में ही उन्होंने दुपट्टे और कटपीस के कपड़ों का छाबड़ा क्लाथ हाउस के नाम से छोटा शोरूम बना रखा है। रविवार की रात में गौतम सिंह छाबड़ा शोरूम के ऊपर बने मकान में अपने बच्चों के साथ सोया हुआ था। पुलिस के मुताबिक देर रात्रि में बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से शोरूम में आग लग गई। गौतम सिंह छाबड़ा ने धुआं उठते हुए देखा तो वह पड़ौसी की छत से नीचे उतर कर सड़क पर आया। देखा कि उसके शोरूम में आग लग रही है। उसने शोर मचा दिया। शोर की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग जाग गए। मोहल्ले के लोग भी मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फोन करके फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलवाया। दमकल कर्मियों ने लोगों की मदद से बामुश्किल आग को बुझाया। तब तक शोरूम में रखे कपड़े और फर्नीचर जलकर राख हो चुका था। व्यापारी नेता के पुत्र गौतम सिंह छाबड़ा के मुताबिक शोरूम में आग लगने से पचास लाख रुपयों से अधिक का नुकसान हुआ है।
---------------------------------

0
57 views