
आज प्राइवेट कॉलेज की लापरवाही के कारण एक छात्र का सेमेस्टर का एग्जाम देने से वंचित रह गई आखिर कौन है जिम्मेदार कौन देगा इसका जवाब डीएलएड या कॉलेज
गोरखपुर, आज एक बार प्राइवेट कॉलेज की मनमानी सामने आई छात्रा स्मृति राव जोकी गोरखपुर की रहने वाली है उनका डीएलएड थर्ड सेमेस्टर का एग्जाम 30 31 या 3 नवंबर को होना था एडमिट कार्ड ना आने के कारण आज वह परीक्षा देने से वंचित होना पड़ रहा है कॉलेज के द्वार पता करने के लिए गया कि उनका परीक्षा फॉर्म समय पर नहीं भरा गया आखिर यह गलती किसकी है कॉलेज में विद्यार्थी का कहना है कि मैंने फीस पर सब कुछ जमा किया और बार-बार पूछने पर सही जवाब न मिलने के कारण उन्हें नहीं बताया कि कब आपका एडमिट कार्ड आएगा कॉलेज ओम साईं महाविद्यालय जो कि देवरिया का कॉलेज है उसमें उन्होंने 2023 में एडमिशन लिया था और समय प्रति फीस सब कुछ जमा करने के लिए कॉलेज की लैपरवाही की वजह से आज उनका एडमिट कार्ड नहीं आया,कॉलेज के मैनेजर मुन्ना प्रसाद की गलती है,आख़िर इच्छा जिम्मेदार कौन है विद्यार्थी तो सिर्फ परीक्षा ग्रहण करना जानता है और उसने वही किया और समय प्रति फीस जमा किया परीक्षा शुल्क जमा किया.मेरा प्रश्नपत्र से विरोध यहीं है कि छात्र स्मृति राव को परीक्षा देने की अनुमति दी जाए और कैसे भी करके उसका साल खराब न किया जाए।