logo

वाराणसी में फर्जी जॉब रैकेट का भंडाफोड़: RRMV कंपनी के 11 सदस्य गिरफ्तार, 38 युवाओं को साइबर स्कैम से कराया गया रेस्क्यू,

वाराणसी में फर्जी जॉब रैकेट का भंडाफोड़: RRMV कंपनी के 11 सदस्य गिरफ्तार, 38 युवाओं को साइबर स्कैम से कराया गया रेस्क्यू

साइबर अपराध पर वाराणसी पुलिस और साइबर टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फर्जी जॉब रैकेट का भंडाफोड़ किया है। RRMV कंपनी के मैनेजर और कर्मचारियों पर विभिन्न राज्यों के युवाओं को नौकरी देने के नाम पर ठगी करने का आरोप है। पुलिस ने इस मामले में 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 22 फर्जी नियुक्ति पत्र, 19 रूम मैनेजमेंट फॉर्म और 10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त वाराणसी, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन और सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में की गई।

मामला क्या है

पुलिस के अनुसार, RRMV कंपनी के आरोपी अमन वर्मा और उसके साथियों ने उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के 38 युवाओं (24 लड़के और 14 लड़कियाँ) को नौकरी देने का झांसा देकर ठगी की।
कंपनी के लोगों ने "TEXTILE INDUSTRY" और "GARMENT TEXTILE INDUSTRY PRIVATE LIMITED" के नाम से फर्जी लेटरहेड और वेबसाइट ([https://zeriatex.com](https://zeriatex.com)) का इस्तेमाल करते हुए डिजिटल नियुक्ति पत्र जारी किए।

युवाओं से ₹2850 कमरे के किराए और खाने के नाम पर, तथा अन्य रकम कपड़े बेचने के बहाने वसूली गई। प्रशिक्षण के नाम पर उन्हें नेटवर्क मार्केटिंग जैसी गतिविधियों में लगाया जाता था।

पुलिस की कार्रवाई

26-27 अक्टूबर 2025 को थाना सारनाथ पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने कृष्णानगर कॉलोनी, पहड़िया स्थित कंपनी की शाखा पर छापा मारा। मौके पर करीब 50 युवक-युवतियां मौजूद थे, जिनसे पूछताछ में ठगी का पूरा खुलासा हुआ।

गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:

1. अमन वर्मा (सुल्तानपुर)
2. अनुराग (प्रयागराज)
3. प्रदीप कुमार (प्रयागराज)
4. अनीस तिवारी (मुजफ्फरपुर, बिहार)
5. आलोक श्रीवास्तव (मुम्बई)
6. राजू शुक्ला (भदोही)
7. विकास कुमार (वैशाली)
8. सुहेल शेख (धनबाद)
9. मोहम्मद अय्यूब (प्रतापगढ़)
10. आकाश चंद (गोरखपुर)
11. रवि प्रकाश (कैमूर, बिहार) – CMD, RRMV कंपनी

पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि RRMV कंपनी Araji No. 501K, मढवा सोयेपुर, वाराणसी में पंजीकृत है और [https://mvregularwear.com](https://mvregularwear.com) नाम से संचालित होती है। मुनाफा न होने के कारण उन्होंने साथियों के साथ मिलकर फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर देशभर के युवाओं से ठगी शुरू की थी।

बरामदगी

* 22 फर्जी डिजिटल नियुक्ति पत्र
* 19 रूम मैनेजमेंट फॉर्म
* 10 मोबाइल फोन

कानूनी कार्रवाई

इस मामले में थाना सारनाथ पर मु.अ.सं. 513/2025 अंतर्गत धारा 319(2), 318(4), 336(3), 338, 340(2) BNS व 3(5) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

#वाराणसी

18
428 views