logo

सीताराम विजयवर्गीय कोटा शहर अध्यक्ष बने

विजयवर्गीय नवयुवक मंडल कोटा के वार्षिक पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव रविवार को संपन्न हुए एवं सोमवार को मत करना प्रारंभ हुई।
मुख्य चुनाव निर्वाचन अधिकारी बृजेश विजय सरकन्या ने बताया कि
अध्यक्ष पद पर सीताराम विजयवर्गीय पंवालिया ने अपने प्रतिद्वंदी मधुसूदन विजय मांगरोल वाले को हराकर जीत हासिल की, उपाध्यक्ष पद पर कपिल विजय ,प्रधानमंत्री पद पर गजेंद्र विजय दादाबाड़ी, अर्थ मंत्री पद पर दीपक विजय पाटनपोल, छात्रावास पुस्तकालय मंत्री पद पर वीरेंद्र विजय ,प्रचार प्रसार मंत्री पद पर आशीष विजय, संयुक्त मंत्री पद पर बृजमोहन विजय ने जीत प्राप्त की एवं कार्यकारिणी सदस्यों में ओमप्रकाश विजय मां भारती, अंशुल विजय ,सत्यनारायण विजय, विकास विजय ,दिनेश विजय ,नरेश विजय निर्वाचित हुए।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीताराम विजय ने समाज में समरसता, सद्भाव एवं विकास की गति को निरंतर जारी रखते हुए सामाजिक सरोकार से संबंधित कार्यों को करने के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प व्यक्त किया।

90
7100 views