logo

नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार ने भेजा पत्र प्रधान संपादक अजय ठाकरे है निर्दोष हवाला कांड को किया था उजागर

📰 सिवनी न्यूज़ के प्रधान संपादक पर दर्ज अनैतिक FIR का मामला

नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार ने इस पूरे प्रकरण पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी एवं पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना जी को पत्र लिखकर पत्रकार अजय ठाकरे जी का नाम FIR से हटाने का आग्रह किया है।

पत्रकारों की आवाज़ दबाने के इस प्रयास की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि “लोकतंत्र में पत्रकारिता को भयमुक्त वातावरण मिलना चाहिए, सत्य लिखने पर दमन नहीं — सम्मान होना चाहिए।”

52
2345 views