बेहूदगी की #हद दो आधुनिक #नटवर लाल मात्र @#30रुपये की धोखाधड़ी में भेजे गए जेल
#बेहूदगी की #हद दो आधुनिक #नटवर लाल मात्र @#30रुपये की धोखाधड़ी में भेजे गए जेल #फर्जी क्यूआर कोड से चाय #विक्रेता को झांसा देकर फर्जी #भुगतान करना काफी महंगा #पड़ गया।
शाहजहांपुर में ऋषभ वर्मा पुत्र दिनेश कुमार वर्मा,उत्कर्ष वर्मा पुत्र अनिल कुमार वर्मा निवासी मनफूल नगर कॉलोनी, अजीजगंज, थाना कोतवाली, जनपद शाहजहाँपुर थाना सदर बाजार के प्रशान्त परमार की चाय की दुकान पर चाय पीने के बाद फोन पे ऐप पर फर्जी क्यूआर कोड दिखाकर भुगतान का झांसा दे फरार हो गए। चाय विक्रेता ने अपना बैंक खाता जांच की रुपये नही आए थे। बिगड़ैल चाय विक्रेता ने दोनो पर सम्बंधित धारा में मुकदमा दर्ज करवा कर दम लिया। 30 रुपये धोखाधड़ी में फर्जी क्यूआर कोड वाले दोनो को जेल की हवा खिला दी।
सुधीर कुमार यादव
AIMA मिडिया-मऊ