logo

Aima media jan Jan ki avaj दिनांक :28/10/2025 PM 3:27 नहीं चलेगी OLA-Uber की मनमानी! ड्राइवर और यात्री दोनों को फायदा, जानें क्या है सरकार की Bharat

Aima media jan Jan ki avaj
दिनांक :28/10/2025 PM 3:27
नहीं चलेगी OLA-Uber की मनमानी! ड्राइवर और यात्री दोनों को फायदा, जानें क्या है सरकार की Bharat Taxi सेवा
Bharat Taxi Explained: भारत टैक्सी सेवा का उद्देश्य ड्राइवरों को उनकी कमाई पर पूरा स्वामित्व देना है, साथ ही यात्रियों को एक भरोसेमंद और सरकारी निगरानी वाली कैब सेवा मुहैया कराना है. इस साल मार्च में लोकसभा सत्र के दौरान गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहकारी टैक्सी सेवा का ऐलान किया था.
कई सालों से भारतीय टैक्सी बाजार कुछ निजी ऐप-आधारित कंपनियों के इर्द-गिर्द घूम रहा था. यात्रियों के पास विकल्प कम थे और ड्राइवरों के लिए मुनाफे की गुंजाइश और भी कम. लेकिन अब हालात बदलने वाले हैं. केंद्र सरकार ने भारत टैक्सी (Bharat Taxi) नाम से देश की पहली सहकारी टैक्सी सेवा लॉन्च की है, जो सीधे तौर पर ओला और ऊबर जैसी निजी कंपनियों को चुनौती देने के लिए तैयार है.

11
822 views