logo

संगीत साधना एवम साहित्य सोसायटी को सबसे ज्यादा कार्यक्रम आयोजित करने का प्रदेश स्तरीय गौरव प्राप्त।

संगीत साधना को सब से ज्यादा कार्यक्रम करने का प्रदेश स्तरीय गौरव प्राप्त

रिपोर्टर
भगवानदास शाह ✍️
जिला बुरहानपुर
मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले की एक मात्र प्रतिष्ठित शासकीय मान्यता प्राप्त सोसायटी को विगत दो वर्षों में सब से ज्यादा कार्यक्रम एवं गतिविधियों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रदेश स्तरीय प्रथम गौरव प्राप्त हुआ है। संस्था द्वारा दो वर्षों में 38 कार्यक्रम एवं विभिन्न गतिविधियों को सुचारू रूप से किया गया है जिस में अंतरराष्ट्रीय संगीत दिवस ,गीत, स्वास्थ शिविर,समर कैंप,महापुरुषों का सम्मान ,गायक कलाकारों की जन्म जयंती एवं पुण्य तिथि,कवि सम्मेलन ,अलंकरण एवं शिक्षक दिवस आदि शामिल हैं।
संस्था प्रमुख विलास गोसावी ने बताया कि संस्था का गठन 10 मार्च 2023 को किया गया था जब से निरंतर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिले में किसी भी संस्था द्वारा इतने बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने का सौभाग्य संगीत साधना एवं साहित्य सोसायटी को प्राप्त हुआ है जिसका सभी सदस्यों को श्रेय जाता हैं,सब के सहयोग से एवं मेहनत से एवं समय समय पर सहभागिता से यह संभव हुआ है।सभी पदाधिकारियों को एवं सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं।इस अवसर पर संस्था संरक्षक जयंत भालेराव,वरिष्ठ सदस्य दिलीप जोशी, पूनमचंद पांडे उपाध्यक्ष प्रदीप तिवारी,सैयद शकील, रवि पांडे मधुकर वाघले, बलराम सुखदाने,गुलाब सोनार, संजय सिंह गहलोद, वासुदेव चौधरी, प्रवीण खन्ना, महेश पटेल,श्रीमती प्रेमलता साकले एवं समस्त संस्था सदस्यों ने बधाई प्रेषित की एवं सराहना की और आगे अच्छा कार्य करने का संकल्प लिया।

28
735 views