logo

6 बीघा जमीन को लेकर हुए आपसी विवाद में हुई हत्या के मामले के 3 आरोपी गिरफ्तार..........

गुना जिले में राजस्थान के सीमावर्ती गांव गणेशपुरा में 26 अक्टूबर को किसान रामस्वरूप नागर की नृशंस हत्या के बाद परिवार के लोग गमजदा हैं। इस बीच पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार छापे मार रही हैं।
घटनाक्रम की जानकारी सामने आमने पर मंगलवार सुबह प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, ग्वालियर कमिश्नर मनोज खत्री, आईजी अरविंद सक्सेना, गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, एसपी अंकित सोनी ने गणेशपुरा पहुंच पीड़ित परिवार से मुलाकात की। तोमर ने परिवार से कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस मामले में संज्ञान ले चुके हैं। अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही बांकी आरोपी भी सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया है।
ग्वालियर कमिश्नर मनोज खत्री ने आश्वस्त किया है कि इस तरह के घटनाक्रम बमौरी क्षेत्र में दोबारा नहीं होंगे। इसके लिए पुलिस, राजस्व और वन विभाग, बिजली कंपनी मिलकर एक अभियान चलाएंगे। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने दो से तीन दिन के भीतर गांव में एक विशेष शिविर लगाकर आरोपी महेंद्र नागर और उसके परिवार द्वारा कब्जाई गई जमीनों को चिन्हित कर उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराने की बात कही है। कलेक्टर ने घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने मृतक रामस्वरूप की बेटी तनिषा, उनकी रिश्तेदार कृष्णा सहित पूरे परिवार का संरक्षण शासन-प्रशासन की ओर से करने की बात कही है। कमिश्नर मनोज खत्री ने बताया कि रामस्वरूप की पत्नि को न्यूरो संबंधी समस्या है, उनका उच्च उपचार प्रदेश सरकार जल्द से जल्द कराएगी।
आईजी अरविंद सक्सेना ने बताया कि अब तक फरार चल रहे 11 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गुना और बारां पुलिस की 8 संयुक्त टीमें बनाई गई हैं। जिनके द्वारा गुना के अलावा बारां और अन्य संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस की पहली प्राथमिकता गणेशपुरा को भयमुक्त बनाने की है।

23
6713 views