logo

जाति पात भुला दो : युवा संत कृपारामजी महाराज ने दिया एकता का संदेश

जालोर जिले की जसवंतपुरा तहसील के पंसेरी गांव में चल रही श्रीमद्भगवद्गीता कथा में युवा अंतर्राष्ट्रीय संत श्री कृपारामजी महाराज ने हिंदू समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जात-पात को भूलकर सनातन संस्कृति की एकता को मजबूत करना समय की मांग है। महाराज ने “ज्योत से ज्योत जलाते चलो” गीत के माध्यम से समाज को प्रेरित किया और बताया कि एकता में ही हमारी शक्ति है और धर्म की रक्षा इसी से संभव है।
इस भव्य और अद्भुत कथा का आयोजन श्री महेंद्र सिंह जी तथा गंगा सिंह जी (पुत्र स्व. श्री वाघ सिंह जी) के द्वारा किया गया है। इन्होंने समाज में धर्म जागरण और संस्कारों को प्रोत्साहित करने के लिए अत्यंत सराहनीय प्रयास किया है।
पंसेरी गांव में हो रहा यह आयोजन भक्ति, संस्कृति और सामाजिक एकता का उत्कृष्ट उदाहरण बन गया है। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या प्रतिदिन कथा का लाभ ले रही है और संत श्री कृपारामजी महाराज के प्रवचनों को सुनकर भावविभोर हो रही है।

63
3610 views
  
1 shares