एसआईआर की जानकारी देने जिला निर्वाचन अधिकारी ने बुलाई राजनैतिक दलों की बैठक
एसआईआर की जानकारी देने जिला निर्वाचन अधिकारी ने बुलाई राजनैतिक दलों की बैठक 28 अक्टूबर को होगी बैठक भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की घोषणा की गई है। साथ ही इस संबंध में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा एसआईआर के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिले के प्रतिनिधियों को जानकारी देने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने 28 अक्टूबर को बैठक बुलाई है। इस दिन यह बैठक अपरान्ह 3.30 बजे कलेक्ट्रेट के सभागार में रखी गई है। #gwalior