logo

शिलांग में पांच संदिग्ध बांग्लादेशी गिरफ्तार

शिलांग: 28 अक्टूबर (भाषा) मेघालय में बगैर किसी वैध दस्तावेज के यात्रा कर रहे पांच संदिग्ध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मावलाई पुलिस और विशेष अभियान दल (एसओटी) द्वारा संयुक्त अभियान के दौरान मावलाई मावियोंग स्थित आईएसबीटी जंक्शन से सोमवर को ये गिरफ्तारियां की गईं।

6
1008 views