मेवाती कल्चर की एक झलक , मेवात के जलसा से लौटते लोगो की एक तस्वीर ।
नूहू मेवात के तिरवाड़ा गांव में होने वाले जलसा से वापस लौटते लोगों की एक सुंदर झलक देखने को मिली बताया जा रहा है कि इस जलसा मे लगभग 25 से 40 लाख लोगो ने शिरकत कर अमन व आपसी भाईचारे की मिशाल कायम कि यह ऐसा मजमा था जिसमे तमाम धर्मो के लोगो ने हिस्सा लिया तथा सभी ने अपनी दुकाने भी लगाई किसी का धर्म नही पूछा गया और सभी ने भाई चारे की मिशाल कायम की 3 दिवसी जलसा के आखिरी दिन मौलाना शाद साहब ने पूरे आलम के अमन व शान्ति के लिए दुआ की इस दुआ मे लगभग 35 लाख देश विदेश के लोगों ने हिस्सा लिया ।