logo

पूर्वांचल छठ पूजा समिति द्वारा सेक्टर थर्ड एफ वैशाली में छठ पूजा का भव्य आयोजन किया गया

गाजियाबाद -वैशाली , पूर्वांचल छठ पूजा समिति द्वारा सेक्टर थर्ड एफ में छठ पूजा का भव्य आयोजन किया गया । भारी संख्या में छठ व्रती एवं श्रद्धालुओं ने यहां रामलीला मैदान में बने छठ घाट पर पूजा अर्चना की । समिति के अध्यक्ष जगनारायण यादव ने बताया कि पिछले 20 साल से यह आयोजन लगातार किया जा रहा है । उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने बातचीत के दौरान बताया कि पूर्वांचल छठ पूजा समिति के इस घाट पर सिर्फ सेक्टर थर्ड एफ वैशाली के ही श्रद्धालु नहीं आते बल्कि आसपास के क्षेत्र से भी भारी संख्या में लोग यहां आकर पूजा अर्चना करते हैं । समिति के सचिव डॉ जय प्रकाश झा ने छठ पूजा के फायदे बताते हुए कहा कि छठ पूजा करने से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ सामाजिक और आध्यात्मिक फायदे मिलते हैं । व्रत के दौरान विशेष भोजन और उपवास शरीर को शुद्ध करता है । इसके अलावे इस पूजा में सामूहिक भागीदारी से सामाजिक एकता और सहयोग को बढ़ावा मिलता है ।
आज प्रातः अर्घ्य देने के बाद समिति द्वारा प्रचुर मात्रा में प्रसाद वितरण किया गया ।

60
1545 views
  
1 shares