logo

भामाशाह भैराराम बिश्नोई व अणदाराम प्रजापत ने टीन शेड निर्माण के लिए भूमि पूजन किया।

भामाशाह भैराराम बिश्नोई व अणदाराम प्रजापत ने टीन शेड निर्माण के लिए भूमि पूजन किया।
पाली रोहट क्षेत्र के सीनियर विद्यालय में सोमवार को टीन सेट निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम विधिवत रूप से संपन्न हुआ कार्यक्रम में भामाशाह एवं भाजपा रोहट मंडल उपाध्यक्ष भेराराम बिश्नोई एवं उनकी धर्मपत्नी मीरा देवी बिश्नोई अणदा राम प्रजापत ने मुख्य भूमिका निभाते हुए विद्यालय के विकास हेतु प्रेरणादायक योगदान दिया ।कार्यक्रम में सरपंच भरत पटेल भाजपा रोहट मंडल अध्यक्ष राजेंद्र पटेल पूर्व जिला परिषद सदस्य केसर सिंह परिहार, जवरी लाल कंसारा, मानाराम देवासी, तरुण रावल, ईश्वर बिश्नोई महात्मा गांधी स्कूल प्रधानाचार्य सीमा त्रिवेदी, गंगाराम उप प्रधानाचार्य रसाली भाटी एवं गणमान्य उपस्थित रहे ।भूमि पूजन वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ संपन्न हुआ ।इस दौरान उपस्थित जनों ने विद्यालय में विद्यार्थियों को सुविधा हेतु होने वाले टीन सेट निर्माण को एक सराहनीय कदम बताया साथ ही भामाशाह बिश्नोई दंपति को शिक्षा उन्नयन के प्रति प्रतिबद्धता की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ।विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणों ने भामाशाह सहित सभी गणमान्य के प्रति आभार व्यक्त किया और आशा जताई की इस तरह की प्रयासों से विद्यार्थियों को बेहतर शेक्षणिक वातावरण प्राप्त होगा।

101
3605 views