
छठ पर्व पर श्रद्धालुओं के सहयोग हेतु नागरिक सुरक्षा ने लगाई ड्यूटी
गाजियाबाद। छठ पर्व पर शांति, सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात नियंत्रण व्यवस्था में श्रद्धालुओं का सहयोग हेतु नागरिक सुरक्षा ने हिंडन घाट शिव मंदिर के पास तथा राजनगर एक्सटेंशन स्थित स्थित एलिवेटेड रोड पॉइंट पर ड्यूटी लगाई गई।
नागरिक सुरक्षा विभाग के उप नियंत्रक नीरज चक, सहायक उप नियंत्रक गुलाम नबी एवं चीफ वार्डन ललित जायसवाल के दिशा निर्देशन तथा डिवीजनल वार्डन दीपक अग्रवाल टाउन हॉल डिवीजन एवं सुधीर कुमार डिविजनल वार्डन कलेक्ट्रेट डिविजन के नेतृत्व में लगाई गई।
उक्त ड्यूटी 2 दिन के लिए लगाई गई है। जिसमें दोनों डिवीजन से लगभग 100 वार्डन प्रतिभाग करेंगे। ड्यूटी दिनांक 27 अक्टूबर को सांय 4:00 बजे से 8:00 तक तथा 28 अक्टूबर को प्रातः 5:00 से 8:00 बजे तक रहेगी।
उक्त ड्यूटी में स्टाफ आफिसर टू चीफ वार्डन राजेंद्र शर्मा डिवीजनल वार्डन दीपक अग्रवाल डिविजनल वार्डन रिजर्व हर्ष वर्मा, डिप्टी डिवीजनल वार्डन संजय गोयल स्टाफ ऑफिसर नवनीत चौधरी घटना नियंत्रण अधिकारी संजय शर्मा सुनील चौधरी, पोस्ट वार्डन रिजर्व अरुण श्रीवास्तव, पोस्ट वार्डन अरविंद दीक्षित, प्रमोद कूल, अक्षय जैन, राजन गुप्ता, वार्डन मोनिका गोयल, संगीता नीरज दीक्षित एवं अन्य वार्डनों एवं स्वयंसेवकों ने भाग लिया।