logo

RN NEWS CG सारंगढ बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा आवारा पशुओं की सुरक्षा एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने चलाया गया विशेष अभियान

RN NEWS CG सारंगढ बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा आवारा पशुओं की सुरक्षा एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने चलाया गया विशेष अभियान ।*

सड़कों पर घूमने और बैठने वाले पशुओं को गले में पहनाया गया रिफलेक्टर बेल्ट।*


सारंगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के मार्गदर्शन तथा अति० पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमीषा पाण्डेय ,उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अविनाश मिश्रा ,एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू के निर्देशन में रात्रि में सडक में बैठे पशुओं के कारण होने वाले वाहन दुर्घटनाओं क़ो दृष्टिगत रखते हुए यातायात शाखा एवं कोतवाली पुलिस के द्वारा समाजसेवी श्री दीपांशु जैन (रायपुर ) के सहयोग से सारंगढ शहर मे घुम रहे तथा सड़कों पर बैठने वाले पशुओं को रिफलेक्टर बेल्ट पहनाया गया ।

34
1569 views