logo

RN NEWS CG सारंगढ़ थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत नेशनल हाईवे पर स्थित ढाबो पर आबकारी एक्ट की बड़ी कार्यवाही

RN NEWS CG सारंगढ़ थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत नेशनल हाईवे पर स्थित ढाबो पर आबकारी एक्ट की बड़ी कार्यवाही

कुल 04 प्रकरण मे 30 लीटर देशी, अंग्रेजी व 08 लीटर महुआ शराब जप्त*

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आंजनये वार्ष्णेये, अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमीशा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमति स्नेहिल साहू के द्वारा अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर रोकथाम हेतु लगातार निर्देशित किये जाने पर थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस स्टाफ के द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले व्यक्ति पर निम्न कार्यवाही की गई
1. अप0क्रं0 564/2025 धारा-34(2)59(क) आबकारी एक्ट में दिनांक- 26.10.2025 को मुखबिर की सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घटना स्थल ग्राम जिल्दी मे घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर आरोपीया चंद्रीका टण्डन पति राजकुमार टण्डन उम्र 42 वर्ष जिल्दी थाना सारंगढ़ से 03 नग दो-दो लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक बोतल में भरा जुमला- 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती- 1200 रू0 को जप्त किया जाकर आरोपीया को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
2. अप0क्रं0 565/2025 धारा- 34(1)(क)आबकारी एक्ट में दिनांक- 26.10.2025 को मुखबिर की सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घटना स्थल ग्राम जिल्दी मे घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर छतराम कुर्रे पिता स्व0बोधीराम कुर्रे उम्र 55 वर्ष सा0 जिल्दी थाना सारंगढ़ से 02 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती- 600 रू0 को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही की गई
3. अप0क्रं0 568/2025 धारा-34(2)59(क) आबकारी एक्ट में दिनांक- 27.10.2025 को मुखबिर सूचना पर ग्राम गुड़ेली स्थित पटेल ढ़ाबा पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया, जहां ढ़ाबा संचालक भोजराम पटेल पिता गिरधारी पटेल उम्र 55 वर्ष सा0 गुड़ेली थाना सारंगढ़ के कब्जे से देशी प्लेन व अंग्रेजी शराब जुमला- 26 लीटर 73 एमएल कीमती- 15260 रू0 कों जप्त किया जाकर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
4. अप0क्रं0 569/2025 धारा- 34(1)(ख)आबकारी एक्ट में दिनांक- 26.10.2025 को मुखबिर सूचना पर ग्राम हरदी के साझा चुल्हा ढ़ाबा पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के रेड कार्यवाही कर ढाबा संचालक गुरू प्रकाश कुर्रे पिता स्व0टोपीराम कुर्रे उम्र 31 वर्ष सा0 रानीसागर सारंगढ़ के कब्जे से देशी अंग्रेजी शराब जुमला 3 लीटर 930 एमएल लीटर कीमती- 2800 रू0 एवं एक सफेद रंग के स्कूटी क्रमांक- सीजी-13एएन-7898 कीमती- 57,000 रू0 को मुताबिक जप्ति पत्रक के जप्त किया गया बाद आरोपी पर विधिवत कार्यवाही की गई
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी कामिल हक, प्र0आर0 अर्जुन पटेल, धनेश्वर उरांव, महेंद्र मरको आरक्षक- सुरेन्द्र पटेल, भुनेश्वर चंद्रा, पुरूषोत्तम राठौर, योगेश कुर्रे, अजय लहरे, फूलटोरी कुर्रे एवं समस्त स्टाफ का संपूर्ण कार्यवाही में प्रमुख भूमिका रही।

89
2655 views