logo

राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में बलविंद्र सिंह चाहल होंगे सम्मानित

📰 राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में बलविंद्र सिंह चाहल होंगे सम्मानित
📍 कोटकपूरा (पंजाब), 28 अक्टूबर 2025

कला, साहित्य, संगीत, शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से "इंडिक आर्ट्स वेलफेयर काउंसिल" द्वारा 28 अक्टूबर को लव पंजाब फार्म पैलेस, कोटकपूरा में 18वां राज्य स्तरीय स्टेट अवार्ड समारोह एवं विरासत मेला 2025 का आयोजन किया जा रहा है।

देश की यह अग्रणी संस्था कला, साहित्य, सभ्याचार, संगीत, विरासत और समाज कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तित्वों को राज्य स्तरीय “गौरवशाली स्टेट अवार्ड” प्रदान कर सम्मानित करेगी।

इस अवसर पर राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की पदमपुर तहसील के गांव 50 आर बी निवासी पंजाबी साहित्यकार एवं शिक्षक श्री बलविंद्र सिंह चाहल को उनके शिक्षा, साहित्य और समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु “यूथ आइकॉन अवार्ड 2025” से सम्मानित किया जाएगा।

श्री चाहल लंबे समय से अध्यापन कार्य के साथ-साथ जरूरतमंद और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की सहायता के लिए समर्पित हैं। वे शिक्षा को हर बच्चे तक पहुँचाने के अपने अभियान के माध्यम से यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि कोई भी बच्चा आर्थिक अभाव के कारण शिक्षा से वंचित न रहे।

इसके साथ ही, वे राजस्थान में पंजाबी भाषा और साहित्य के प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। अपने सामाजिक सरोकार और शिक्षण सेवा के माध्यम से उन्होंने युवाओं को समाज सेवा, साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणा देने का कार्य किया है।
आयोजक संस्था: इंडिक आर्ट्स वेलफेयर काउंसिल
कार्यक्रम स्थल: लव पंजाब फार्म पैलेस, कोटकपूरा (पंजाब)
अवसर: 18 वां राज्य स्तरीय स्टेट अवार्ड समारोह एवं विरासत मेला 2025

सम्मानित व्यक्तित्व: श्री बलविंद्र सिंह चाहल, साहित्यकार एवं शिक्षक (गांव 50 आर बी, पदमपुर, श्रीगंगानगर, राजस्थान)

4
203 views