logo

ओम शांति पब्लिक स्कूल कल दिनांक 29 अक्टूबर (बुधवार) से विद्यालय पुनः अपने नियमित समय पर खुलने वाला है।

📢 *विद्यालय पुनः खुलने की सूचना*

प्रिय अभिभावकगण एवं विद्यार्थियों,
यह सूचित किया जाता है कि *20 अक्टूबर से 28 अक्टूबर* तक के अवकाश के पश्चात *कल दिनांक 29 अक्टूबर (बुधवार)* से विद्यालय पुनः अपने नियमित समय पर *खुलने वाला है।*

विद्यालय के प्रबंधक *श्री प्रियांशु जायसवाल* एवं प्राचार्य *श्री प्रदीप कुमार* ने बताया कि सभी विद्यार्थियों का विद्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य* है।

प्राचार्य महोदय ने यह भी अवगत कराया है कि *नवंबर माह में Formative Assessment–3 (FA–3)* की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसलिए सभी विद्यार्थियों को नियमित रूप से विद्यालय आकर अध्ययन में पूर्ण रूप से सहभागी होना आवश्यक है।

📚 *धन्यवाद*
*ओम शांति पब्लिक स्कूल (English Medium), भवनाथपुर*

66
2396 views