कोठी पुलिस ने जप्त की होम मेड कार्बाइड गन
नवागत थाना प्रभारी प्रशिक्षु DSP श्री आशुतोष त्यागी द्वारा इंस्टाग्राम से रील देखकर कार्बाइड गन बनाने वाले नाबालिग बालक से गन जब्त की गई एवं बालक को हिदायत देकर छोड़ दिया गया। विदित हो कि विगत दिनों भोपाल में कई बच्चों की आँखें कार्बाइड गन से खराब हो चुकी है, जिसके चलते कोठी पुलिस ने की कार्रवाई। त्यागी ने अपील की है कि कार्बाइड गन से आंखों की रोशनी जा रही है इसलिए इसे न चलाएं न ही बेचें। लेकिन दुकानों में कार्बाइड बेचने वालों पर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा।