सतना मेडिकल कॉलेज का नामकरण भारत रत्न पं. अटल बिहारी बाजपेयी मेडिकल कॉलेज के रूप में हुआ
महत्वपूर्ण निर्णय साकार हुआ है।मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार गठित समिति के निर्णय के अनुपालन में शासकीय मेडिकल कॉलेज सतना का नाम अब “भारत रत्न पं. अटल बिहारी बाजपेयी मेडिकल कॉलेज, सतना” होगा। जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट डॉ. सतीश कुमार एस ने नाम परिवर्तन संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं। यह निर्णय न केवल सतना जिले के गौरव में वृद्धि करेगा, बल्कि जन-जन के प्रिय अटल जी की सेवा, समर्पण और सुशासन की प्रेरणा को अमर बनाए रखेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष सहित तमाम बड़े नेताओं के प्रयास से यह संभव हो सका।