logo

मेरे पास उन पुलिसकर्मियों की सूची है, जो तालाब को गंदा करने वाली मछलियों की तरह हैं : IG गौरव राजपूत


पुलिसकर्मियों के ये फटकार रीवा रेंज के तेजतर्रार और पुलिस की शान कहे जाने वाले आईजी गौरव राजपूत ने सोमवार को रीवा में नशे के खिलाफ शुरू हुए 'ऑपरेशन प्रहार 2.0' के दौरान लगाई। आईजी ने नशीली सिरप के अवैध कारोबार में पुलिसकर्मियों और थाना प्रभारियों की संलिप्तता को लेकर उन्हें मंच से कड़ी चेतावनी दी है आईजी ने कहा- हर जगह कुछ ऐसे लोग होते हैं जो तालाब को गंदा करने का काम करते हैं। पिछले चार महीनों में हमने ऐसे लोगों की सूची तैयार कर ली है। मैं नहीं चाहता कि मैं उस सूची में आगे बढूं। उस पर अपनी प्रतिक्रिया दूं, जिससे आपको शर्मिंदा होना पड़े, आईजी ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग इस तरह की गतिविधियों में लिप्त हैं, वो समय रहते सुधर जाएं। नहीं तो इस अभियान के शुरू होने के 15 दिन बाद वो अपने हश्र के जवाबदार खुद होंगे। ऐसे लोगों का जो होगा सो होगा, लेकिन मुझे बड़ा दुख होगा कि उन्हें लज्जा का हार पहनकर समाज के पास जाना पड़ेगा।

28
1839 views