
भीम आर्मी ने आदेश सोनी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की
📰 भीम आर्मी ने आदेश सोनी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की
जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़ | आइमा मीडिया रिपोर्ट
दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला जांजगीर-चांपा द्वारा पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा को एक ज्ञापन सौंपा गया।
इस ज्ञापन में आदेश सोनी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से सतनामी समाज के प्रति की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई गई है।
आरोप है कि 25 अक्टूबर 2025 की रात विस्तार न्यूज़ चैनल के लाइव कार्यक्रम में आदेश सोनी ने सतनामी समाज को “गाय काटने वाला समाज” कहकर संबोधित किया, जिससे समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
भीम आर्मी पदाधिकारियों ने इसे सतनामी समाज का सार्वजनिक अपमान बताया और मांग की कि आदेश सोनी के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि समाज को न्याय मिल सके।
इस ज्ञापन की प्रतिलिपि कलेक्टर जांजगीर-चांपा, अनुसूचित जाति आयोग रायपुर, आई.जी. बिलासपुर रेंज, तथा आई.जी. रायपुर को भी भेजी गई है।
आवेदन पर पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक मनहर, संजीत बर्मन, रवि मिरी, ज्ञानेंद्र तिवारी सहित संगठन के कई पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर किए।
भीम आर्मी का कहना है —
“सतनामी समाज को अपमानित करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। धर्म और समाज का सम्मान सर्वोपरि है।”
📌 रिपोर्ट: आइमा मीडिया, जांजगीर-चांपा (छ.ग.)
📸 संवाददाता: दारिकांत