logo

पत्रकार संजय बागड़ी ने गरीब परिवार की बेटियों को भेंट की चमचमाती साइकिल फूल माला पहनाकर मुंह मीठा करा दीपावली का उपहार किया भेंट

पत्रकार संजय बागड़ी ने गरीब परिवार की बेटियों को भेंट की चमचमाती साइकिल

फूल माला पहनाकर मुंह मीठा करा दीपावली का उपहार किया भेंट

जयबीर सिंह ब्यूरो रिपोर्ट (कोटकासिम)

खैरथल तिजारा जिले के हरसौली तहसील अंतर्गत गांव नांगल सालिया निवासी पत्रकार संजय बागड़ी ने एक गरीब परिवार की बालिका को जब चमचमाती साइकिल भेंट की गई तो छात्रा का चेहरा गुलाब के फूल की तरह खिल उठा साथ ही परिवार के सदस्यों के चेहरे पर भी खुशी की लहर दौड़ गई।
कार्यक्रम की शुरुआत दोनों बालिकाओं को संगीता व सीता मैडम ने माला पहनाकर की। तत्पश्चात सभी ने बालिकाओं का मुंह मीठा कराया व अपना आशीर्वाद देते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दी। परिवार के सदस्यों ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया ओर कहा कि आप इस झोपडी में आए यह हमारा सौभाग्य है।


*पत्रकार ने ही कराया था छात्रा का राजकीय विद्यालय में प्रवेश*


पत्रकार संजय बागड़ी ने बताया कि उन्होंने प्रेरित कर जंगल में एक झोंपड़ी बनाकर रहने वाले इस गरीब परिवार की दो बालिकाओं को राजकीय विद्यालय में दाखिला दिलाया था। उन्होंने बालिकाओ से वादा किया था कि यदि वो रोज स्कूल जाएंगी तो दीपावली पर उनको उपहार दिया जाएगा। इस दीपावली अपने कुछ मित्रों के सहयोग से बालिकाओं को एक साइकिल भेंट की जिससे उनको अब स्कूल आने जाने में आसानी होगी।


*दीपावली पर अपने घर आने से पहले दंपत्ति ने गरीब बालिका को उपहार स्वरूप प्रदान की साइकिल*


संजय बागड़ी ने बताया कि वो गत काफी वर्षों से मीडिया से जुड़े हुए हैं। उनकी पत्नी संगीता बागड़ी बारां जिले के अंता ब्लॉक में राजकीय सेवा में कार्यरत है। जब वे बारां आए तो उनको अंता ब्लॉक के सिंधपुरी ओर पाटुंदा गांवो के बीच घने जंगल में टपरी बना कर रह रहे एक गरीब परिवार की बालिकाएं मिली जो विद्यालय नहीं जाती थी। उन्होंने इन बालिकाओं को विद्यालय में प्रवेश दिलाया। इसके साथ ही परिवार की विद्यालय जाने वाली इन बालिकाओं को उन्होंने एवं उनकी धर्म पत्नी संगीता बागड़ी ने दीपावली की छुट्टियों में अपने घर आने से पहले इन बालिकाओं को दीपावली के उपहार स्वरूप एक साइकिल भेंट की। इस दौरान मौजूद सभी लोगों ने दंपत्ति के इस कार्य की सराहना की।


*कार्यक्रम में कई विद्यालयों के शिक्षक रहे मौजूद*


इस मौके पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटोंदा से कार्यवाहक प्रधानाचार्य व पीईईओ लटूरलाल महावर व जगदीश प्रसाद मेघवाल वरिष्ठ अध्यापक, पाटोंदा मदरसा शिक्षा अनुदेशक हनीफ मोहम्मद पठान , उदयपुरिया के राजकीय विद्यालय के अध्यापक पवन कुमार गौतम,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मांडपुर से संगीता बागड़ी व रास बिहारी मालव,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंधपुरी से प्रधानाध्यापक रामस्वरूप मालव व सीता मैडम सहित बालिका के परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

9
913 views