logo

तीन लापता नाबालिक छात्राएं सकुशल किये गए बरामद



तीन लापता नाबालिग छात्राएं सकुशल बरामद
महाराजगंज/घुघली, संवाददाता।
घुघली पुलिस ने लापता तीन नाबालिग छात्राओं को सकुशल बरामद कर लिया है। छात्राएं गोरखपुर के मोतीपुर स्थित विन्ध्यवासिनी पार्क क्षेत्र से मिलीं।

पुलिस के अनुसार, तीनों छात्राएं अलग-अलग गाँव की निवासी हैं लेकिन एक ही विद्यालय में कक्षा 8 की छात्राएं हैं। वे 17 अक्टूबर को स्कूल जाने के लिए निकली थीं, किंतु घर वापस नहीं लौटीं। परिजनों की सूचना पर थाना घुघली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की।

पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में थानाध्यक्ष कुँवर गौरव सिंह, एसओजी, स्वाट टीम व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने 26 अक्टूबर की शाम तीनों छात्राओं को सकुशल बरामद किया।

पुलिस पूछताछ में छात्राओं ने बताया कि वे बिना बताए घूमने के लिए घर से निकल गई थीं। बरामदगी के बाद पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्रवाई पूरी की।


18
716 views