logo

ब्रेकिंग न्यूज़ | चंदौली हादसा चंदौली जनपद के ग्राम डबरी कला, कोदोचक में छठ पूजा के दौरान बड़ा

ब्रेकिंग न्यूज़ | चंदौली हादसा

चंदौली जनपद के ग्राम डबरी कला, कोदोचक में छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा!
चंद्रप्रभा नदी में नाव पलटने से 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, कुछ महिलाएं पहली बार छठ पूजा कर रही थीं। इसी दौरान गांव के मोहित (21), यश कुमार (16), पियूष, पिंटू सोनकर और परदेशी नाव से नदी में घूम रहे थे।
सेल्फी लेने के दौरान नाव असंतुलित होकर पलट गई।

➡️ भोटू, पिंटू (नाव चालक) और परदेशी तैरकर बाहर निकल आए
➡️ मोहित, यश कुमार और पियूष डूब गए — तीनों की मौत

स्थानीय पुलिस और गोताखोर मौके पर मौजूद हैं, शवों की तलाश जारी।
🙏 शोक संवेदना 🙏

#Chandauli #UPNews #BoatAccident #ChhathPuja #BreakingNews

47
1225 views