logo

*प्रगतिशील रेहड़ी पट्टी ठेला यूनियन (सीटू) का सम्मेलन संपन्न : सती साहू अध्यक्ष, करण सिंह सचिव निर्वाचित*


प्रेस विज्ञप्ति
रायपुर (छत्तीसगढ़)

*प्रगतिशील रेहड़ी पट्टी ठेला यूनियन (सीटू) का सम्मेलन संपन्न : सती साहू अध्यक्ष, करण सिंह सचिव निर्वाचित*

रायपुर (छत्तीसगढ़)। प्रगतिशील रेहड़ी पट्टी ठेला यूनियन (सीटू) की महादेवघाट इकाई का पहला सम्मेलन 28 अक्टूबर को बी सान्याल नगर (मेहर भवन) में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन छत्तीसगढ़ सीटू के अध्यक्ष सोमनाथ बनर्जी ने सीटू का झंडा फहरा कर किया।

अपने उद्घाटन भाषण में बनर्जी ने सम्मेलन के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क किनारे छोटे-मोटे व्यापार कर अपनी जीविका चलाने वाले मजदूरों को शासन-प्रशासन-पुलिस सहित स्थानीय गुंडे परेशान करते रहते हैं। सड़क किनारे व्यापार कर अपना गुजारा करने वाले लोग, इस देश की पूंजीवादी व्यवस्था की अक्षमता का प्रमाण हैं। असल में, इस देश में युवा अपना स्वरोजगार स्थापित कर, सबको रोजगार देने में अक्षम सरकारों पर अपना अहसान ही कर रहे हैं। सीटू नेता ने बताया कि रेहड़ी पट्टी पर व्यवसाय करने वालों के हक के लिए सीटू ने लंबी लड़ाई लड़ी है और इन फुटकर व्यवसायियों के अधिकारों को सुप्रीम कोर्ट से मान्य भी कराया है। उन्होंने कहा कि चाहे नगर निगम हो, नगर पंचायत हो या ग्राम पंचायतों के लोग हों या फिर पुलिस, अगर बुलडोजर लेकर आते हैं, तो उनसे कहिए कि हमें पहले रोजगार दीजिए और नहीं दे सकते, तो हमारे व्यवसाय का व्यवस्थापन कीजिए। साफ-साफ कहिए कि हिंदुस्तान हमारा है, हम नहीं हटेंगे। सीटू आपके साथ है, तो आप को डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने संगठन की सदस्यता बढ़ाने पर भी जोर दिया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिक्षकों के नेता तथा माकपा के रायपुर जिला सचिव राजेश अवस्थी ने कहा कि आजीविका का अधिकार हमारा संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकार है और अगर आप के व्यवसाय से यातायात बाधित नहीं हो रहा और आप कोई अवैध व्यापार नहीं कर रहे, तो कोई भी आप को कानूनन आपके व्यवसाय से नहीं हटा सकता। आप सब अपने अधिकारों को पहचाने और संघर्ष के लिए तैयार हों। हम लड़ेंगे और जीतेंगे। सम्मेलन को यूनियन की मोवा इकाई के सचिव प्रवीण सेन, कोषाध्यक्ष नीलकंठ साहू तथा रमेश यादव आदि ने भी संबोधित किया। सम्मेलन का समापन और आभार प्रदर्शन यूनियन के नेता मिनेंद्र साहू के संबोधन से हुआ।

सम्मेलन में मजदूर कार्यकर्ताओं ने भी अपनी बातें रखी जिस पर विस्तृत चर्चा हुई तथा इकाई के पदाधिकारियों का निर्वाचन किया गया। सर्वसम्मति से सती साहू को अध्यक्ष, करण सिंह को सचिव, नीलिमा साहू को कोषाध्यक्ष, राजेश कुमार, कमला धीवर, रानी शर्मा तथा सुशील तारक को उपाध्यक्ष, प्रभा गुप्ता, ममता शर्मा, कमला साहू और विमला गुप्ता को सहसचिव चुना गया तथा शीतल पटेल को संरक्षक बनाया गया।

*करण सिंह, सचिव, प्रगतिशील रेहड़ी पट्टी ठेला यूनियन (सीटू) की ओर से जारी विज्ञप्ति*

RNI:- MPBIL/25/A1465
Devashish Tokekar
VANDE Bharat live tv news Nagpur
Editor
Indian Council of press,Nagpur
Journalist
All India Media Association
Nagpur District President
Contact no.
9422428110/9146095536
Head office:- plot no 18/19, flat no. 201,Harmony emporise, Payal -pallavi society new Manish Nagar somalwada nagpur - 440015

18
333 views