logo

निजी व्यक्ति को लीज पर दिए खनन पट्टे पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक द्वारा गलत नंबर बताए जाने की वजह से कटे गलत रवन्ने वाले प्रकरण मे कैलाश रिवर बेड कंपनी के

रविवार को एक प्रकरण सामने आया जिसमें डोईवाला के एक ट्रैक्टर स्वामी सोरव पाल द्वारा शिकायत दर्ज कराई गईं उसका ट्रैक्टर संख्या यूके 16 ca 347 घर पर खड़ा हुआ था उन्हें जानकारी मिली कि उनके ट्रैक्टर का रव्वन्ना विकास नगर की ग्राम कैंची वाला के किसी पट्टे से काटा गया है जिसके चलते ट्रैक्टर स्वामी द्वारा बताया गया कि घर पर खड़े ट्रैक्टर के रव्वने कटने से उन्हें बहुत परेशानी के सामना करना पड़ा वही कैलाश रिवर बेड कंपनी द्वारा बताया गया उनका एक खनन पट्टा किसी निजी व्यक्ति को लीज पर दिया गया है जिस पर रविवार को एक अज्ञात ट्रैक्टर चालक द्वारा रवन्ना काटने वाले कर्मचारियों को अपने वाहन नंबर बताया जिसके आधार पर रवन्ना काटा गया कंपनी द्वारा पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी प्रथम दृष्टया टाइपिंग मिस्टेक या फिर वाहन द्वारा नंबर गलत बताया जाना सामने आया कैलाश रिवर बेड के अधिकारियों द्वारा कहा गया दोषी कर्मचारियों को बक्शा नहीं जाएगा वही उक्त पूरे प्रकरण में एक पत्रकार द्वारा निजी लाभ के चलते कंपनी को परेशान किए जाने का मामला भी सामने आया

96
4990 views