logo

छठ महापर्व का पहला अर्घ्य: अस्ताचलगामी सूर्य को अर्पित, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

सिंदरी: सिंदरी औद्योगिक क्षेत्र व आसपास के इलाकों में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का पहला अर्घ्य सोमवार की संध्या को बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को बांस के सूप में ठेकुआ, फल और नारियल के साथ अर्घ्य अर्पित किया। पूर्व सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी सह भाजपा नेत्री तारा देवी, धर्मेंद्र महतो, शत्रुघ्न महतो, राकेश चौबे, पवन शर्मा व पुरुषोत्तम अग्रवाल । पूर्व पार्षद एवं भाजपा नेता दिनेश सिंह की ओर से शहरपुरा शिव मंदिर में व्यवस्था की गई थी। सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे। रांगामाटी, शहरपुरा, प्रियदर्शिनी पार्क, डोमगढ़, बीआईटी तालाब और मोतीनगर घाटों को आकर्षक रूप से सजाया गया। नगर निगम की लापरवाही से कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें बंद रहीं, हालांकि स्थानीय लोगों ने व्यवस्था संभाली। पूरे वातावरण में छठी मईया के गीतों की मधुर गूंज से भक्ति रस झरता रहा। मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को दूसरा अर्घ्य देने के साथ पर्व का समापन होगा।

19
272 views