logo

छबडा पुलिस की प्रभावी कार्यवाही अवैध हथियार देशी कटटा व 01 जिंदा कारतूस सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार



जिला पुलिस अधीक्षक जिला बारां अभिषेक अंदासु ने बताया कि आगामी विधानसभा उप चुनाव को मध्यनजर रखते हुए अवैध हथियार, मादक पदार्थ, जुआ, सटटा के विरूद्ध कार्यवाही करने को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान राजेश चौधरी अति० पुलिस अधीक्षक बारां व श्री विकास कुमार वृताधिकारी वृत छबडा के निर्देशन, श्री राजेश खटाना पु०नि० थानाधिकारी थाना छबडा के नेतृत्व मे श्री धर्मेन्द्र गालव हैड कानि 466 मय जाप्ता द्वारा दौराने गस्त चैकिंग व नाकाबन्दी के दौरान दिनांक 27.10.2025 को सुलतान नगर छबडा से छीपाबडौद रोड पर जाने वाले कच्चे रास्ते पर पुलिस वाहन व जाप्ता को देखकर भागने वाले व्यक्ति को डिटेन कर नाम पूछा तो अपना नाम सत्यनारायण उर्फ सत्या उर्फ अनिल पुत्र श्री रामेश्वर जाति गाडरी गुर्जर उम्र 22 साल निवासी ग्राम २यामपुरा रिछडी थाना छबडा हाल सिंघवी पैलेस के पीछे छबडा थाना छबडा जिला बारां राज० का होना बताया जिसकी तलाशी ली तो सत्यनारायण उर्फ सत्या उर्फ अनिल के कब्जे से एक देशी कट्टा व 01 जिंदा कारतूस मिला। जिस पर देशी कट्टा व जिंदा कारतूस को जप्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्त सत्यनारायण उर्फ सत्या उर्फ अनिल के विरूद्ध आर्म्स एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

मुल्जिम सत्यनारायण उर्फ सत्या उर्फ अनिल के खिलाफ पूर्व में अपहरण व बलातसंग का प्रकरण पंजिबद्ध है। अभियुक्त द्वारा अवैध हथियार देसी कटटा मय कारतूस खरीदने व अपराध में संलिप्त अन्य आरोपीयों के सम्बंध में गहनता से अनुसंधान जारी है।

उल्लेखनीय है कि थाना छबडा द्वारा विगत 02 सप्ताह में अवैध फायर आर्म्स के सम्बंध में मुल्जिमान के खिलाफ फायर आर्म्स में 02 प्रकरण पंजिबद्ध किए है।

टीम-

1. श्री राजेश खटाना पु०नि० थानाधिकारी थाना छबडा,

2 श्री धर्मेन्द्र गालव हैड कानि 466

3 श्री बच्चू सिंह हैड कानि 922 (अनुसंधान अधिकारी)

4 श्री महेशपाल कानि0 55

5 श्री रणवीर कानि0 13

6. श्री ओमप्रकाश कानि 1457

7. श्री हीरसिंह कानि 1151

8. श्री बबलेश कानि 760

1
0 views