logo

चाईबासा कांड पर मयूर शेखर झा का तीखा प्रहार — “यह लापरवाही नहीं, राज्य संपोषित हत्या का प्रयास है”

धनबाद 27 अक्टूबर 2025-:झारखंड में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने की भयावह घटना ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। इस गंभीर मामले पर बेहतर झारखंड अभियान के संस्थापक एवं भाजपा नेता मयूर शेखर झा ने वंदे भारत न्यूज़ चैनल से बात करते हुए सरकार पर सीधा हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि —> “चाईबासा सदर अस्पताल में जिन पाँच मासूम बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाया गया, अगर भविष्य में उनकी मृत्यु होती है, तो यह मात्र लापरवाही नहीं बल्कि राज्य प्रायोजित हत्या कहलाएगी।”

मयूर शेखर झा ने इस घटना को झारखंड के स्वास्थ्य तंत्र की पूर्ण विफलता और संवेदनहीनता का प्रतीक बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सीधा सवाल करते हुए कहा कि यह केवल डॉक्टरों या तकनीशियनों की गलती नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की नाकामी है।

> “सिर्फ डॉक्टरों को निलंबित करना पर्याप्त नहीं है। सरकार को अब झारखंड को उसके सबसे अयोग्य और निष्क्रिय स्वास्थ्य मंत्री से मुक्त करना चाहिए। बच्चों की ज़िंदगी के साथ हुआ यह खिलवाड़ माफ़ी से नहीं, जवाबदेही से सुधरेगा।”

गौरतलब है कि इस घटना के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चाईबासा के सिविल सर्जन सहित कई स्वास्थ्य अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया है। साथ ही, पीड़ित बच्चों के परिवारों को ₹2-2 लाख की सहायता राशि देने और संक्रमित बच्चों के इलाज की पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार द्वारा उठाने की घोषणा की गई है।

राज्यभर में इस अमानवीय घटना को लेकर जनाक्रोश फैल गया है। विपक्षी दलों और सामाजिक संगठनों ने इसे झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न बताया है।

#ChakravyuhOfNegligence #ChaiBasa #HIVBloodScandal #JharkhandHealthCrisis #MayurShekharJha #HemantSoren

13
362 views