logo

कोरोना काल में लटोरी चौकी यातायात प्रभारी की अवैध उगाही

जिला सूरजपुर के ग्राम लटोरी में यातायात प्रभारी की मनमानी चल रही, जहां कोरोना काल में ट्रक ड्राइवर अपनी जान की परवाह किये बिना सभी आवश्यक वस्तु को समय पे पहुचने के लिए दिन रात गाड़ी चला रहे, वही एक तरफ ग्राम लटोरी के यातायात प्रभारी अपनी जेब भरने में दिन रात मेहनत कर रहे है

 राज्य सरकार और केन्द्र सरकर द्वारा आदेश दिया गया है कि किसी भी प्रकार से ट्रक ऑपरेटर को परेशान न किया जाए, परंतु यहां माननीय को कोई फर्क नही पड़ता, बनारस रोड , लटोरी चौक में माननीय यातायात प्रभारी जी का कहना है अगर आपको ट्रक चलना है तो आपको रसीद कटवाना पड़ेगा। 


10
19217 views
  
3 shares