logo

इटावा:आडागेला हरिनगर मावठ की बारिश ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी*

रिपोर्टर ब्रजराज मीणा आडागेला
कल दिन 26 तारीख से हो रही बारिश से खेतों में हुआ जलभराव से
धान की खड़ी फसलें भी हुई आड़ी, कटी पड़ी फसलें और सब्जियां भी गलने लगी
धान की फसल कटाई के बाद खेतों में सूखने के लिए फैलाई हुई थी
भीगने से धान की गुणवत्ता घटने की आशंका, बारिश का मौसम बना रहने से किसान हुए चिंतित
क्योंकि अभी किसानों ने रबी की फसल ऊराई की थी वह भी हुई बर्बाद बारिश के कारण सरसों चना आदि खराब हो गई किसानों को बड़ी चिंता हो रहे हैं
खेतों में पानी की निकासी नहीं होने के कारण खेत हो रहे जलमग्न इसमें सरकार को ध्यान देने की जरूरत है इसमे सरकार द्वारा पानी की निकासी करवाई जाए
और किसानों को उक्त मुआवजा दिया जाए

51
3008 views