logo

पीथमपुर नगर पालिका द्वारा स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु RRR सेंटर का सफल संचालन

पीथमपुर,
स्वच्छ सर्वेक्षण को ध्यान मे रखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सेवन्ती सुरेश पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री निशिकांत शुक्ला, नोडल अधिकारी श्री हिमांशु सिंह और स्वास्थ्य अधिकारी श्री रूपेश कुमार सूर्या के आदेशानुक्रम मे स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने के उद्देश्य से नगर पालिका पीथमपुर द्वारा RRR (Reduce, Reuse, Recycle) सेंटर का संचालन किया जा रहा है। इस पहल के अंतर्गत नागरिकों से अनुपयोगी वस्तुओं को एकत्र कर उनका पुनः उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है। टीम डिवाइन द्वारा घर-घर जाकर अनुपयोगी वस्तुओं का संग्रहण किया जा रहा है। एकत्रित वस्तुओं में से उपयोगी सामग्री को जरूरतमंद लोगों को वितरित किया जा रहा है, जिससे सामाजिक सहयोग और पुनः उपयोग की भावना को बढ़ावा मिल रहा है।
RRR सेंटर के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका द्वारा कचरा वाहनों के माध्यम से मुनादी, घर-घर दस्तक अभियान एवं जनजागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। नागरिकों को अपील की जा रही है कि वे घर में रखी अनुपयोगी वस्तुएँ जैसे कपड़े, किताबें, खिलौने, बर्तन, फर्नीचर आदि सेंटर में देकर इस मुहिम को सफल बनाएं।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सेवंती सुरेश पटेल एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री निशिकांत शुक्ला ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे स्वच्छता के इस अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाएँ और “कचरे को संसाधन” बनाने की दिशा में नगर पालिका के प्रयासों को गति दें।

71
5036 views