logo

महज आठ गांवों की नगर पंचायत में 'लूट खसोट' का आरोप: अध्यक्ष, ईओ पर वित्तीय अनियमितता के गंभीर इल्जाम, जांच के आदेश



रीना गुप्ता आलापुर अंबेडकर नगर : महज आठ गांवों को समेटने वाली नगर पंचायत राजे सुल्तानपुर में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। नगर पंचायत के अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति और अधिशासी अधिकारी (ईओ) लक्ष्मी चौरसिया पर अनियमितताओं का इतना बड़ा अंबार लगा कि नगर पंचायत के 10 सभासदों को जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला से इसकी शिकायत करनी पड़ी। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए, जिलाधिकारी ने मामले की गहन जांच के लिए दो उप-जिलाधिकारी (एसडीएम) की एक कमेटी गठित करने का आदेश दिया है।
गरीबों से 'रिश्वतखोरी' का संगीन आरोप
अध्यक्ष और ईओ पर लगे आरोपों की फेहरिस्त लंबी है, लेकिन सबसे संगीन आरोप प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र और गरीब विधवा महिलाओं से रिश्वत लेने का है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि पात्र महिलाओं की फाइल आगे बढ़ाने के लिए उनसे कथित तौर पर 20,000 रुपये की मांग की जाती है। जो महिला यह राशि नहीं दे पाती, उसकी फाइल में कोई न कोई कमी निकालकर उसे निरस्त कर दिया जाता है। यह आरोप सरकारी योजनाओं को पलीता लगाने और गरीबों के हक पर डाका डालने जैसा है।
व्यवस्था चरमराई: बजबजाती नालियां और बेहाल बिजली
शिकायतों में यह भी उजागर हुआ है कि नगर पंचायत क्षेत्र की मूलभूत नागरिक सुविधाएं पूरी तरह चरमरा गई हैं।
सफाई व्यवस्था बदहाल: नगर पंचायत क्षेत्र की नालियां हर समय बजबजाती रहती हैं, जिससे संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ गया है। सफाईकर्मी पूरी तरह मनमानी पर उतर आए हैं और नियमित सफाई कागजों तक सीमित है।
अधिकारी की मनमानी: अधिशासी अधिकारी (ईओ) लक्ष्मी चौरसिया पर निरंकुश होने का आरोप है। शिकायत के अनुसार, वह अपने कार्यालय में दोपहर बाद आती हैं, जिससे आम जनता के काम बुरी तरह प्रभावित होते हैं।
बिजली व्यवस्था भगवान भरोसे: क्षेत्र की बिजली व्यवस्था की हालत यह है कि महीनों तक खराब ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाते, जिससे गर्मी और अँधेरे में जनता को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। बिजली व्यवस्था का मालिक 'भगवान' ही है।
सभासदों की पहल पर जांच कमेटी गठित
नगर पंचायत के 10 सभासदों ने एकजुट होकर इस लूट-खसोट और अनियमितताओं के खिलाफ आवाज उठाई। उनकी मांग पर ही जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो एसडीएम की एक कमेटी बनाकर जांच के आदेश दिए हैं। इस जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही अध्यक्ष और ईओ सहित अन्य जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की उम्मीद है।
नगर पंचायत राजे सुल्तानपुर में भ्रष्टाचार के इन आरोपों ने स्थानीय राजनीति में भूचाल ला दिया है और अब सबकी निगाहें जिलाधिकारी द्वारा गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट पर टिकी हैं।

24
694 views