logo

26-10-2025 :- *मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ़ से फ्री मेडिकल कैम्प*

*मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ़ से फ्री मेडिकल कैम्प*
ग्राम-भटौली जिला-जौनपुर में ग्रामीण मेले के शुभ अवसर पर मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के तरफ से एक फ्री मेडिकल कैम्प लगाया गया, जिसमें मेले में उपस्थित सभी महिला पुरुष बच्चे बुजुर्ग ने फ्री मेडिकल कैंप का लाभ उठाया। यह संस्था विगत कई वर्षो से जाति भावना से ऊपर उठकर समय समय पर मरीजों और जरूरत मंद की यथा सम्भव सेवा करती रही है।
फ्री मेडिकल कैम्प में स्थानीय लोगों के अलावा मेले में आए हुए पास पड़ोस के गांव के आए हुए लोगों ने भी फ्री मेडिकल सलाह के अलावा निशुल्क औषधि प्राप्त किया।
निशुल्क शिविर में शाहगंज के प्रसिद्ध वेलकम डेंटल क्लीनिक के मुख्य चिकित्सक एवं समाज सेवी जनाब डॉ मोहम्मद तय्यब अंसारी साहब, जीवनरक्षा हॉस्पिटल चिरैया मोड के डॉ सुयाकांत पाठक, राना क्लीनिक बड़ागांव के डॉ राम दुलार भारती, फैमली केयर क्लीनिक सरायमोहीउद्दीनपुर के समाज सेवी एवं डॉ विवेक कुमार तथा डॉ राहुल राज एलआईसी शाहगंज पूरे समय उपस्थित रहे।
संस्था के अध्यक्ष एवं संस्थापक हुसैन हैदर खान एलआईसी शाहगंज, भटौली के ग्राम प्रधान श्री मनबोध, भटौली ग्राम के कोटेदार श्री अशर्फी लाल समाज सेवी कोटेदार, ग्राम के वकील श्री राम किशुन,जनाब हुसैन काज़िम जौनपुरी साहब समाजसेवी, मोहम्मद नईम, भटौली ग्राम के निरंजन (टेंट हाउस वाले), बसंत कुमार, संत निर्मल दास,अमित कुमार जामु निय, राम बहादुर एलआईसी, मौलाना एजाज मोहसिन खान साहब,मोह शाहिद, बड़ा गाँव प्रधान प्रत्याशी एवं यूथ क्लब अध्यक्ष समाज सेवी श्री रईस अहमद शाह, दीपक कुमार गुप्ता,मोह नईम अहमद सिराजी, मोह हासिब खान साहब,ग्राम प्रधान एवं समाज सेवी गोला गौर श्री प्रमोद कुमार चौहान, पति राम, संतोष कुमार एलआईसी, लोगों का सहयोग रहा।
कार्यक्रम के अंत मे संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री हुसैन हैदर खान साहब एलआईसी शाहगंज ने प्रोग्राम के आयोजक एवं मेले में आए हुए लोगों का और सभी सहयोगियों एवं मदद करने वालों का धन्यवाद किया साथ ही आगे जीवन में ऐसे और भी फ्री मेडिकल कैंप कर के लोगों की सेवा करने का प्रण लिया।

15
798 views