logo

श्री रामा संकीर्तन मंदिर द्वारा कार्तिक मास की प्रभात फेरी से हो रहा जनजागरण


कार्तिक मास की 13 दिवसीय प्रभात फेरी का तीसरा दिन।
"राम नाम के हीरे मोती मैं बिखराऊं गली - गली की धूम"
----------------------------------------
मेरठ - श्री रामा संकीर्तन मंदिर लाल कुर्ती मेरठ के तत्वाधान में पंडित अंबुज मिश्रा जी ,व पंडित अभय मिश्रा जी की देखरेख में निकाली जा रही पवित्र कार्तिक मास की प्रभात आज जब बैजल भवन पहुंची तो अभूतपूर्व स्वागत हुआ तथा क्षेत्र वासियों की भावना देखते ही बनती थी "जय श्री राम "की धुन एक अलग तरीके की तरंग उत्पन्न कर रही थी। क्षेत्रवासियों में कालरा परिवार, सीमा मिर्ग ,मीरा जैन, राजकुमार मिर्ग ने संकीर्तन मंडली का स्वागत बड़े उत्साह और उल्लास के साथ किया
आज संकीर्तन मण्डली पूरे रंग में डूबी हुई थी । कीर्तन की शुरुआत कमलेश आर्या,सुबोध भार्गव , शकुन्तला ठाकुर ,पूनम मुकेश ,राजकुमार मिर्ग, रेनू दत्ता, सुभाष राजपूत ने यह कहकर की कि "राम नाम के हीरे - मोती मैं बिखराऊं गली - गली ले लो रे कोई राम का प्यारा शोर मचाऊं गली - गली।"। वहीं मुकेश कुमार, सुनील सहगल, दया रानी ,बबीता जी ने सभी क्षेत्रवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
ट्रस्ट के महामंत्री सुरेश छाबड़ा ने यह बताने का प्रयास किया कि कार्तिक मास के महत्व को हम सभी को समझना चाहिए और आशीर्वाद देने को आतुर देवताओं की कृपा का लाभ उठाना चाहिए।
कल की प्रभात फेरी घोसी मोहल्ले का भ्रमण करेगी।प्रचार सचिव नवीना छाबड़ा, पंडित राजेश शर्मा व अन्य सेवादार उपस्थित रहे

22
507 views