logo

प्रयागराज में शिव मंदिर से 11 किलो का घंटा चोरी:ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल(अंकित दुबे)

प्रयागराज में मेजा थाना क्षेत्र के जनवार गांव स्थित शिव मंदिर से सवा 11 किलो का पीतल का घंटा और तांबे की जलहरी चोरी होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। यह घटना मेजारोड पुलिस चौकी क्षेत्र में हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही।

गांव के पीछे स्थित यह सार्वजनिक शिव मंदिर ग्रामीणों के सहयोग से बनाया गया था। रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। बताया जा रहा है कि रविवार रात अज्ञात चोर मंदिर का गेट खोलकर अंदर घुसे और शिवलिंग पर रखी जलहरी के साथ पीतल का घंटा भी चुरा ले गए।
सोमवार सुबह जब ग्रामीण मंदिर की साफ-सफाई के लिए पहुंचे, तो उन्होंने घंटा और जलहरी गायब देखी। कुछ ही देर में पूरे गांव में चोरी की खबर फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।
ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कहा कि इलाके में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस गश्त न के बराबर है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे थाने का घेराव करेंगे।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

11
415 views