प्रयागराज 🚨 हत्या के अभियोग में फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार!
🔴 #Breaking_News | #प्रयागराज🚨 हत्या के अभियोग में फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार!👉 थाना पूरामुफ्ती क्षेत्र का निवासी अली पुत्र नूरैन, जिस पर ₹25,000 का इनाम घोषित था, को थाना धूमनगंज, थाना कर्नलगंज और SOG नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।🔹 आरोपी के कब्जे से बरामद:01 पिस्टल (.32 बोर)01 जिंदा कारतूस (.32 बोर)02 खोखा कारतूस👮♂️ पुलिस की तत्परता से बड़ी सफलता📍 स्थान: मरियाडीह, प्रयागराज