
मेरठ के सीएनजी पम्प पर धांधली की शिकायत की कवि सौरभ जैन सुमन ने -- सीएम को किया ट्वीट
सीएनजी पंप पर धांधली की शिकायत की कवि सौरभ जैन सुमन ने ट्वीट करके।
मेरठ - जागृति विहार स्थित जय दुर्गा पेट्रोल पंप से कवि सौरभ जैन सुमन ने अपनी कार में सीएनजी डलवाई। जिसकी एवज में पंप कर्मचारियों ने उनसे 880 रुपए चार्ज किए। जबकि बतौर कवि उनकी गाड़ी की क्षमता ही अधिकतम 8 किलो की है जिसकी अधिकतम कीमत 700 कुछ होती है। उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी में लगभग 200 रुपए की गैस पहले से शेष थी। अतः यदि टैंक फुल भी किया जाता तो गैस 400 कुछ की आती।
इसकी शिकायत पम्प के कर्मचारियों से उनके ड्राइवर ने की स्वयं सौरभ सुमन ने भी इसका विरोध किया किंतु विवाद बढ़ता देख उन्होंने पेमेंट किया और रसीद लेकर चले गए।
सौरभ सुमन ने कहा कि अनेक बार देख गया है कि पंप वाले गुंडागर्दी करते हैं, वो किसी भी प्रकार के झगड़े में उलझना नहीं चाहते थे सो पेमेंट देकर निकल गए।
बाद में उन्होंने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी एवं हिंदुस्तान पेट्रोलियम को ट्वीट कर शिकायत की।
सौरभ जैन सुमन ने कहा कि ये तो खुली लूट है। जो हो ही नहीं सकता उसे कैसे किया गया और उसके पैसे भी लिए गए
उन्होंने अपनी शिकायत में पंप पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की ओर तत्काल रूप से पम्प का लाइसेंस निरस्त करने की मांग की है।