logo

आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित प्रतिष्ठित देवीराम मिष्ठान भंडार की मिठाई में कीड़े निकलने का दावा किया गया है.

आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित प्रतिष्ठित देवीराम मिष्ठान भंडार की मिठाई में कीड़े निकलने का दावा किया गया है. जिसका वीडियो वायरल भी हुआ है. 🍰🐜😷

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पंचवटी सोसाइटी निवासी अरुण ने बताया कि उसने भाई दूज के दिन मिठाई खरीदी थी. अगले दिन जब मिठाई का पैक खोला गया तो उसमें कीड़े दिखाई दिए. वो मिठाई लेकर दुकान पहुंचे, जहां मैनेजर ने जवाब दिया कि “चीनी में कभी-कभी ऐसे कीड़े निकल आते हैं, मिठाई पुरानी नहीं है.” 🍰🐜😷

14
693 views