logo

*छठ महापर्व के दूसरे दिन, खरना पूजा के साथ शुरू हुआ 36 घंटे का निर्जला व्रत*

*छठ महापर्व का दूसरे दिन, खरना पूजा के साथ शुरू हुआ 36 घंटे का निर्जला व्रत*। लोक आस्था व सूर्योपासना का महापर्व छठ शनिवार को 'नहाय-खाय' के साथ शुरू हो गया। रविवार को व्रती महिलाएं 'खरना' रखी। इसके अगले दो दिनों तक भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जाएगा। सोमवार को अस्ताचलगामी तथा मंगलवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने व व्रती महिलाओं के पारन करने के साथ ही छठ महापर्व संपन्न हो जाएगा।चार दिनों तक चलने वाले महाकठिन व्रत की नहाय-खाय से महिलाओं ने शुरुआत की। इसके पहले व्रती महिलाओं ने घरों की साफ-सफाई की। इसके बाद उन्होंने घरों के साथ ही रामेश्वर वरुणा नदी अन्य जलाशयों में स्नान किया और अरवा चावल, चने की दाल और कद्दू की सब्जी का प्रसाद बनाकर पूजन अर्चन किया।वही रविवार को रामेश्वर वरुणा घाट पर क्षेत्र के बरेमा,हिरमपुर, जग्गपट्टी, ख़ेवली रसूलपुर सहित अन्य गांव की महिलाओं ने आज पूजन किया।साथ ही खरगूपुर गांव स्थित तालाब में पहुंची महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया।

23
1063 views
  
1 shares