logo

नगर पालिका हापुड़ क्षेत्र में जर्जर सड़क को लेकर जनता परेशान ,,,, जिला अधिकारी से विकास कार्य करने हेतु लगई गुहार ,,

सेवा में,
श्रीमान अधिशासी अधिकारी,
नगर पालिका परिषद, हापुड़।

विषय: मजीदपुरा क्षेत्र में सड़क धंसने एवं पाईप लाइन दबने के संबंध में अनुरोध।

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मजीदपुर क्षेत्र में गली नंबर “0” से लेकर गली नंबर “00” (दूसरी जीरो) तक सड़क का एक हिस्सा एक साइड से धंस गया है और नल की लाइन भी दब गई है।

मेरा मकान उक्त सड़क से सटा हुआ है। रात के समय इस मार्ग से भारी वाहन गुजरते हैं, जिससे मुझे यह आशंका रहती है कि कहीं कोई वाहन मेरे घर की दीवार से टकराकर गिर न जाए। इस संबंध में अब तक नगर पालिका की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया इस स्थान का मौके पर निरीक्षण कर आवश्यक मरम्मत कार्य शीघ्र कराया जाए, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना या जनहानि न हो। यदि भविष्य में कोई अनहोनी घटती है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी — यह प्रश्न भी विचारणीय है।

आपकी कृपा होगी यदि आप इस समस्या को शीघ्र संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करेंगे।

सादर,
जिला अध्यक्ष — अब्दुल क़य्यूम, हापुड़
प्रदेश सचिव — अब्दुल वहाब
युवा जिला अध्यक्ष — बिलाल
महिला जिला अध्यक्ष — अनीता
जिला उपाध्यक्ष — सुरेंद्र सिंह
भारतीय किसान यूनियन (अवध), संगठन — राजू गुप्ता

36
279 views