गोरखपुर में अपराधियों का हौसला बुलंद, घर के गेट पर खड़ी बाइक को चोरों ने चंद मिनट में चुराया, सीसीटीवी में कैद हुआ वारदात
गोरखपुर। गोरखपुर शहर में बाइक चोरों की वारदात फिर से बढ़ गई है और चोरों द्वारा लगातार ताबड़तोड़ चोरियां को अंजाम दिया जा रहा है गोरखपुर शहर के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र केआशुतोष कुमार मिश्रा वसुंधरा एनक्लेव तारामंडल ब्लॉक नंबर 22 फ्लैट नंबर 303 पार्किंग नंबर 303 से पल्सर काले रंग की यू पी 53 AY 3610 घर के बाहर खड़ी बाइक को चोरों ने चंद मिनट में चुरा लगाएं। चोरी का यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद चोरों का मामला दर्ज करने का आरोपी की तलाश शुरू कर दिया है घटना आज रविवार लगभग 10:00 बजे की है बाइक मलिक आशुतोष मिश्रा उन्होंने बाइक घर के सामने दरवाजे के पास खड़ी की थी कुछ समय बाद घर के बाहर गए तो पता चला की बाइक दरवाजे पर है ही नहीं और दरवाजे से बाइक गायब मिली कुछ ही मिनट में बाइक गायब होने के बाद जब उन्होंने अपने घर का सीसीटीवी कैमरा को चेक किया तो उसमें पाया दो युवक उनकी बाइक को चुरा कर ले गया हैं चोरी की है पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद भी मामले की शिकायत रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र में तहरीर की गई है रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के थाना अध्यक्ष ने बताया मामले की जानकारी मिली है बाइक चोरी का केस दर्ज कर फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है