logo

सिंदरी में छठ घाटों पर तैयारी पूरी, व्रती देंगे सूर्यदेव को अर्घ्य

सिंदरी। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर सिंदरी क्षेत्र के सभी घाटों पर श्रद्धा और उत्साह का माहौल है। सोमवार को छठ व्रती रांगामाटी आईएम टाइप तालाब, शहरपुरा शिव मंदिर तालाब, प्रियदर्शिनी पार्क तालाब, बीआईटी तालाब, डोमगढ़ पंप हाउस दामोदर नदी तथा मोती नगर दामोदर नदी में भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे। घाटों पर साफ-सफाई और रोशनी की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के पूजा-अर्चना कर सकें।

18
783 views