logo

दुर्ग-भिलाई में पत्रकारों का सम्मान, विश्व मानवाधिकार परिषद के पदाधिकारियों ने किया सम्मान समारोह आयोजित

भिलाई। विश्व मानवाधिकार परिषद छत्तीसगढ़ की ओर से रविवार को सेवा और सम्मान से जुड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों का सम्मान किया गया और समाज के विभिन्न वर्गों तक मानवाधिकार जागरूकता का संदेश पहुंचाया गया।



कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष कुलवंत सिंह, जिला उपाध्यक्ष रूपराज साहू, महिला विंग की जिला उपाध्यक्ष अरुणा, प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील कुमार झा, भिलाई उपाध्यक्ष शंकर साहू,सीजी सुपरफास्ट न्यूज चैनल प्रधान संपादक सुरेश गुप्ता जगत भूमि राष्ट्रीय अखबार ब्यूरो चीफ और प्रधान संपादक आर.बी. केसरवानी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान पत्रकारों को सम्मान पत्र और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। पदाधिकारियों ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के प्रहरी हैं, जो समाज में जागरूकता और पारदर्शिता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।



इससे पूर्व परिषद की टीम ने बस्ती क्षेत्रों का दौरा कर बच्चों को कपड़े, मिठाई, व्हीलचेयर, पेन, पेंसिल और कॉपियां वितरित कीं। इसके साथ ही अस्पतालों में गरीब मरीजों को फल और खाद्य सामग्री दी गई।

टीम ने वृद्धाश्रम और अन्य सामाजिक संस्थानों का भी दौरा किया, जहां जरूरतमंदों की मदद की गई। पदाधिकारियों ने कहा कि परिषद का उद्देश्य हर वर्ग तक मानवाधिकारों की जानकारी पहुंचाना और समाज सेवा की भावना को बढ़ावा देना है।



कार्यक्रम में यह संदेश दिया गया कि आगे भी परिषद की टीमें स्कूल, कॉलेज, आश्रम और गांवों में जाकर लोगों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक कर उनका हर स्तर पर मदद करते रहेंगे

80
1226 views